• 2025-06-10

Adityapur Love Affair: आदित्यपुर में प्रेम प्रसंग का बवाल, शादीशुदा युवक सहित महिला और सहयोगी को बनाया बंधक, ग्रामीणों ने की पिटाई

Adityapur: प्रेम प्रसंग के मामले ने मंगलवार रात आदित्यपुर क्षेत्र के मिरूडीह (पलाशडीह) गांव में तनाव का माहौल बना दिया। मिली जानकारी के अनुसार, चांडिल अनुमंडल के चिलगू पंचायत निवासी दो युवक, दराय बुरु और गौरव गोप को गांव के ग्रामीणों ने महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा और तीनों को घंटों तक बंधक बनाए रखा। बताया गया कि दराय बुरु, जो कि पहले से शादीशुदा बताया जा रहा है, पर ग्रामीणों का आरोप है कि वह गांव की एक महिला के साथ प्रेम संबंध में लिप्त था। ग्रामीणों ने दोनों युवकों की जमकर पिटाई की और महिला को भी बंधक बना लिया।

सूचना मिलते ही आरआईटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और काफी समझाइश के बाद तीनों को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया। पुलिस ने सभी पक्षों की बातों को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फिलहाल, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।