Beer Bar House: बिहार में शराबबंदी है, लेकिन कुछ लोग इसे सीरियसली नहीं लेते।बल्कि सीरियल की तरह जीते हैं। कटिहार के तीनगछिया बाजार समिति इलाके में पुलिस ने एक ऐसे ही देसी जेम्स बॉन्ड मनीष चौबे को पकड़ा है।
जो शराब की होम डिलीवरी कर रहा था। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान उसे सात लीटर विदेशी शराब के साथ धर दबोचा, लेकिन असली फिल्म तो तब शुरू हुई जब पुलिस उसके घर पहुंची। घर क्या था, पूरा मिनी बार था!
अलग-अलग ब्रांड की महंगी विदेशी शराब ऐसे सजी थी जैसे कोई शॉप में शोकेस हो। पुलिस वालों की भी आंखें फटी की फटी रह गईं।
डीएसपी सद्दाम हुसैन ने बताया कि शराबबंदी को लेकर पुलिस पूरी तरह एक्शन में है और इसी सिलसिले में यह वाइन लवर पकड़ा गया। मनीष चौबे के घर से कुल 207 लीटर शराब जब्त की गई है।
यानी एक छोटी मोटी पार्टी आराम से हो सकती थी। अब पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि इसके ‘डिलीवरी बॉय’ नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है। तो अगली बार कोई Zomato की जगह “Rum-mato” से डिलीवरी करता दिखे, तो समझ जाइए मामला गड़बड़ है।