• 2025-06-09

Deputy Commissioner: उपायुक्त ने आकांक्षी प्रखंडों में विकास योजनाओं की समीक्षा की

Deputy Commissioner: सरायकेला के उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने आकांक्षी प्रखंडों सरायकेला, गम्हरिया और कुकड़ू में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि फर्जी रिपोर्टिंग किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी और ज़मीनी स्तर पर सही रिपोर्टिंग करना आवश्यक है।
उपायुक्त ने विभिन्न क्षेत्रों की योजनाओं की समीक्षा की, जिनमें स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, समाज कल्याण और आधारभूत संरचना शामिल हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी योजनाओं की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट निर्धारित समय में पोर्टल पर अपलोड की जाए।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण युक्त आहार का नियमित व ससमय वितरण सुनिश्चित हो। उन्होंने एमसीसी केंद्रों में बच्चों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने और एसएएम एवं एमएएम श्रेणी के बच्चों के एक वर्ष के डाटा का विश्लेषण कर कुपोषण के मूल कारणों की पहचान एवं सुधार करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि विद्यालयों में संचालित ऑनलाइन कक्षाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और औद्योगिक क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं से फीडबैक प्राप्त करने तथा उनके नियोजन हेतु ठोस प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों की आय में वृद्धि हेतु उन्नत कृषि तकनीकों को प्रोत्साहित करने और मिट्टी परीक्षण व नमूना संग्रहण का कार्य समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, सिविल सर्जन डॉ. अजय सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।