सरायकेला जिला के आमदा ओपी पुलिस ने निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज से चोरी हुई 59 पीस गलमनाइज चेकर प्लेट की घटना का खुलासा करते हुए छह अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह कार्रवाई दो जून को कुचाई ग्राम के पास हुई चोरी के मामले में की गई है, जहां रेलवे ब्रिज के पाथवे निर्माण में प्रयुक्त चार टन वजनी चेकर प्लेट चोरी हो गई थी।
गिरफ्तार अपराधियों में सुरेश महतो, मिथुन ज्योतिषी, कर्नल गद्दाफी ऊर्फ कर्नल, शेख शाहजहां ऊर्फ काली, चंद्रमोहन बंकिरा ऊर्फ पाण्डु और संजीव बिरुआ ऊर्फ बुडीवली शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई प्लेटें, एक पिकअप वैन, चार मोबाइल फोन और चार हजार रुपये नकद जब्त किए हैं।
पुलिस के अनुसार, सुरेश महतो और मिथुन ज्योतिषी पर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस पूरे प्रकरण की जानकारी सोमवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सर्किल इंस्पेक्टर नितिन कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस कांड के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया था।
इस एसआईटी में सर्किल इंस्पेक्टर नितिन कुमार सिंह के साथ आमदा ओपी प्रभारी रमण विश्वकर्मा, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार और अवर पुलिस निरीक्षक रामरेखा पासवान शामिल थे। पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर आम लोगों में भरोसा और मजबूत हुआ है।