• 2025-06-09

Sukma IED ब्लास्ट: नक्सली हमले में एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपुंजे शहीद, थाना प्रभारी गंभीर रूप से घायल

सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र में सोमवार को नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में एडिशनल एसपी (Additional SP) आकाश राव गिरिपुंजे शहीद हो गए। यह हमला कोंटा-गोलापल्ली मार्ग पर उस समय हुआ, जब वे नए पुलिस कैंप की स्थापना के बाद लौट रहे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों ने फंडीगुड़ा गांव के पास सड़क में आईईडी (IED) बिछा रखी थी। जैसे ही पुलिस टीम का वाहन वहां से गुजरा, जोरदार धमाका हुआ। ब्लास्ट की चपेट में आकर एडिशनल एसपी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी सोनल भी घायल

इस हमले में थाना प्रभारी सोनल भी घायल हुए हैं। उन्हें पहले कोंटा अस्पताल लाया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर करने की तैयारी चल रही है। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

नक्सलियों की बौखलाहट का नतीजा

पुलिस का मानना है कि यह हमला नक्सलियों की बौखलाहट का परिणाम है, जो हाल के दिनों में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे अभियानों से दबाव में हैं। खासकर कोंटा और गोलापल्ली जैसे इलाकों में नक्सल विरोधी कार्रवाई तेज की गई है, जिससे माओवादी बौखलाए हुए हैं।

पुलिस बल में शोक की लहर

एएसपी गिरिपुंजे की शहादत की खबर मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। वे अपने साहस, नेतृत्व और समर्पण के लिए जाने जाते थे। मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इस हमले की निंदा करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।