जमशेदपुर, मानगो:
बालिगुमा बागान क्षेत्र के बस्तीवासियों का वर्षों पुराना सपना आखिरकार साकार हो गया। श्री श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। मंदिर की स्थापना को लेकर पूरे क्षेत्र में हर्ष और उल्लास का वातावरण है। इस अवसर पर पांच दिवसीय शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ की शुरुआत की गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में अब तक कोई मंदिर नहीं था, जिससे श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना के लिए दूर जाना पड़ता था। इस कमी को दूर करने के लिए बस्तीवासियों ने मोहल्ले में ही मंदिर बनाने का संकल्प लिया, लेकिन वर्षों तक जमीन की अनुपलब्धता के कारण कार्य ठप रहा।
इस बीच मोहल्ले के निवासी और सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त नंदू प्रसाद ने एक कट्ठा जमीन दान में दी। इसके बाद लोगों ने सामूहिक प्रयास से मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किया और करीब एक वर्ष में यह मंदिर बनकर तैयार हो गया।
नवनिर्मित मंदिर में मध्यप्रदेश की नर्मदा नदी से लाया गया श्री नर्मदेश्वर शिवलिंग स्थापित किया गया है। इसके लिए प्रयागराज से आए पंडित आचार्य राजकुमार मिश्रा और उनकी 11 सदस्यीय टीम द्वारा यज्ञ और प्राण प्रतिष्ठा विधिवत कराई जा रही है।
यज्ञ के पहले दिन कलश यात्रा और पंचांग पूजन, दूसरे दिन मंडप प्रवेश और जलाधिवास, तथा तीसरे दिन नगर भ्रमण कार्यक्रम आयोजित हुआ। नगर भ्रमण में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह भी विशेष रूप से मौजूद थे। उन्होंने कहा, "यह मंदिर बालिगुमा बागान के लोगों की वर्षों की आस्था और प्रयासों का प्रतिफल है।"