Jamshedpur: शहर में लगातार बढ़ रही लूटपाट, गृहभेदन और छिनतई की घटनाओं पर लगाम लगाने को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टेल्को और सिदगोड़ा थाना की संयुक्त कार्रवाई में सात शातिर अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। सभी अपराधी शहर में बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
गिरफ्तार अपराधियों में हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी उर्फ रितिक उर्फ बोनी, दलबीर सिंह, मनप्रीत सिंह, माईकल मोर्बिन डॉस उर्फ पियुष सिंह, राहुल रजक, परमजीत सिंह उर्फ प्रेम और गुरजीत सिंह उर्फ विशाल उर्फ तक्को शामिल हैं। इनमें से चार अपराधियों का पूर्व में आपराधिक इतिहास भी रहा है।
पुलिस ने इन अपराधियों के पास से एक देशी पिस्तौल, एक अतिरिक्त मैगजीन, एक गुप्ती, एक खंती, दो चापड़, डिफेंस स्प्रे, दो मोबाइल फोन, एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और एक नीले रंग की सैंट्रो कार बरामद की है।
शनिवार को आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में सिटी एसपी ने इस कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह गिरोह न सिर्फ जमशेदपुर बल्कि अन्य जिलों में भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता रहा है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस इनसे आगे की पूछताछ कर रही है ताकि इनके नेटवर्क और गतिविधियों का खुलासा किया जा सके।
शहर में बढ़ती अपराधिक गतिविधियों के बीच पुलिस की यह कार्रवाई एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।