Jamshedpur Fraud: टाटा स्टील कर्मी की पत्नी से ठगी, झांसा देकर ले उड़ा गहने और दस्तावेज
Jamshedpur: कदमा थाना क्षेत्र स्थित प्रोफेशनल फ्लैट ए ब्लॉक में ठगी की एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। टाटा स्टील के अकाउंट सेक्शन में कार्यरत प्रशांत दीड़ा की पत्नी को एक ठग ने शातिर तरीके से अपने जाल में फंसा लिया।
जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति प्रशांत का दोस्त बनकर उनके फ्लैट पर पहुंचा और पत्नी से कहा कि प्रशांत को टाटा स्टील की विजिलेंस टीम ने पकड़ लिया है। ठग ने डर का माहौल बनाते हुए महिला से कहा कि घर में रखे जरूरी कागजात और गहनों को छुपा दे। घबराई हुई महिला ने घर में मौजूद गहनों और दस्तावेजों को एक बैग में रखा और ठग के कहने पर प्रशांत के एक अन्य सहयोगी के पास भेजने के लिए अपने बेटे को सौंप दिया। महिला का बेटा उस ठग के साथ ही निकला, लेकिन रास्ते में ठग उसे चकमा देकर बैग लेकर फरार हो गया।