• 2025-06-07

3 Arrested With Illegal Arms: जमशेदपुर से जुड़े अंतरराज्यीय गिरोह के तीन अपराधी पथरडीह में हथियार के साथ गिरफ्तार, बड़ी वारदात की थी साजिश

Jharkhand: पथरडीह थाना क्षेत्र से पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह के तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। ये अपराधी बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखते हैं और जमशेदपुर के अपराधियों के संपर्क में थे। सूचना मिली थी कि ये तीनों सुमित बावरी, प्रिंस कुमार सिंह और सन्नी सिंह किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में जुटे थे। गिरफ्तारी पथरडीह के कोलवासरी इलाके से हुई, जहां यह गिरोह गुप्त बैठक कर रहा था। तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके पास से एक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि जमशेदपुर में हाल ही में हुई एक चोरी की वारदात को भी इन तीनों ने अंजाम दिया है।

पुलिस अब इनके नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है, जिससे जमशेदपुर और अन्य राज्यों में फैले आपराधिक गठजोड़ का खुलासा हो सके। तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की पूछताछ जारी है।