• 2025-04-11

बैंक से हथियार चोरी और लॉकर तोड़ने की कोशिश, 2 नाबालिग गिरफ्तार, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

Meta Description

Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित बैंक ऑफ इंडिया, सिसौड़ा में चोरी की बड़ी कोशिश सामने आई है। 8 अप्रैल की रात बैंक का लॉकर तोड़ने की कोशिश की गई और वहां से हथियार, मैगजीन और कारतूस चुरा लिए गए। इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों को पकड़ा है जबकि एक आरोपी अब भी फरार है।

 
मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने रामगढ़ थाने में प्रेस वार्ता कर बताया कि एक नाबालिग को बक्सर से और दूसरे को रामगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 315 बोर की राइफल, 9 जिंदा कारतूस, एक मैगजीन और एक स्मार्टफोन बरामद किया गया है।
 
पुलिस ने घटनास्थल से कई सामान भी बरामद किए हैं, जिनमें दो लोहे की रॉड, दो पेचकस, दो चाकू, सलाई रिंच, गाड़ी का टायर खोलने वाला बड़ा रिंच, उजले रंग का गमछा और टूटा हुआ ताला शामिल है।
 
जांच में खुलासा हुआ कि वारदात के दिन बैंक का सीसीटीवी कैमरा शाम 6 बजे के बाद बंद हो गया था और अलार्म सिस्टम भी काम नहीं कर रहा था। चोरों ने महज एक स्क्रू ड्राइवर की मदद से खिड़की की ग्रिल खोलकर अंदर प्रवेश किया।
 
पुलिस ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए बैंक के वरीय अधिकारियों को पत्र भेजकर सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता जताई है। फिलहाल फरार आरोपी की तलाश जारी है और पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है।