• 2025-06-06

Station Area, Criminals Snatched Purses And Bags: परसुडीह थाना क्षेत्र में दो दिन में अपराधियों ने तीन महिलाओं के पर्स और बेग की छीनताई कर फरार

Station Area, Criminals Snatched Purses And Bags: जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में दो दिन में अपराधियों ने तीन महिलाओं के पर्स और बेग की छीनताई कर फरार हो गया पहली घटना गुरुवार को सूपर्णा करार अपने बच्चों के साथ सुबह नो बजे प्रमाथ नगर से योगा क्लास कर घर जा रही थी.

तभी परसुडीह लक्ष्मी मेडिकल के सामने पीछे आये बाइक सवर अपराधियों ने हाथ मे रखे पर्श छीनताई कर के फार हो गया, पर्श मे पांच सौ रूपया और मोबाइल और कुझ जरूरी कागजात थे वही महिला ने जिस बाइक से अपराधियों ने छीनताई की घटना को अंजाम दिया उसका नंबर JHOSDH/0295 है जिसकी लिखित शिकायत परसुडीह थाना मे दर्ज कराया गया है .

वही गुरुवार को ही दूसरी घटना परसुडीह थाना अंतर्गत चांदनी चौक की रहने वाली कनिका गोप अपने घर से परसुडीह बाजार जा रही थी वही दोपहर करीब 3 बजे परसुडीह बाजार के पास बाइक सवार दो युवक उनका मोबाइल और पर्स छीनकर फरार हो गए। वारदात के दौरान महिला सड़क पर गिर पड़ीं। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वही शुक्रवार को परसुडीह थाना अंतर्गत परसुडीह हलुदबानी मुख्य सड़क पर हलुदबानी की रहने वाली .

भाजपा नेत्री मीतू मुखर्जी से बाइक सवार तीन अपराधियों ने 4 बजे बैग छीनताई कर के फरार हो गया, वही अपराधियों से छिना झपटी मीतू मुखर्जी गिर कर घायल हो गयी है .

जिसे सादर हॉस्पिटल मे ईलाज कराया गया , मुख़र्जी के आंख के सामने गंभीर चोट लगी है वही भाजपा नेत्री मीतू मुख़र्जी ने बताई की बेग मे दस हजार रूपया एटीएम कार्ड और अन्य कागज थे उन्होंने कहा कि परसुडीह बाजार से पैदल अपने घर जा रहे थे तभी पीछे से आए बाइक सवार तीन अपराधियों ने बेग को छीन कर हलुदबानी नमोटोला तरफ फरार हो गए, वही बेग छीना झपट्टी मे गिर गई .
और आंख में गंभीर चोट लगी है उन्होंने बताया कि अपराधियों की उम्र करीब 22 से 25 साल की है और काले रंग के बाइक से अपराधी आए थे वही गुरुवार को हुई छीनताई करने वाले अपराधियों की cctv कैमरे कैद हुए थी जिसकी पहचान मीतू मुखर्जी ने की है ये दो दिन मे तीन महिलाओ के साथ छीनताई करने वाले एक ही गिरोह के है वही अज्ञात अपराधियों के खिलाफ परसुडीह थाना में मामला दर्ज कराया गया है वही परसुडीह पुलिस अपराधियों की पकड़ने के लिए cctv खंगाल रही है और cctv फुटेज के आधार पर छापामारी कर रही है