• 2025-06-06

Big Action By Palamu Police: पलामू पुलिस की बड़ी कार्रवाई,कुख्यात अपराधी सुहैल खान गिरफ्तार

Big Action By Palamu Police: पलामू जिले के पाटन पुलिस ने कुख्यात अपराधी सुहैल खान को पांकी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सुहैल खान गढ़वा जिले के ऊंचरी गांव के शरीफ मुहल्ला के जाबिर खान का बेटा है और उसके खिलाफ दो दर्जन से भी अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या और रंगदारी के मामले शामिल हैं।
आर्म्स एक्ट और हत्या के मामले
सुहैल खान के खिलाफ पाटन थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज था और वह काफी दिनों से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ कोर्ट ने इस्तेहार जारी किया था और परिजनों को सुहैल खान को न्यायालय में अविलंब उपस्थित कराने की चेतावनी दी गई थी। इसके बाद पाटन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सुहैल खान को पांकी स्थित उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया।

दर्जनों आपराधिक मामले
सुहैल खान के खिलाफ रांची समेत अन्य कई थानों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें साल 2012 और 2013 में गढ़वा जिला के नगर ऊंटारी थाना में आर्म्स एक्ट के दो मामले, 2014 में करार हत्या कांड, 2014 में फूजेल खान हत्या कांड, साल 2016 में नगर ऊंटारी में गैस एजेंसी से रंगदारी, साल 2014/15 में ही मेदिनीनगर के शहर थाना के छोटी मस्जिद के पास लड्डू खान द्वारा रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने का मामला दर्ज है। इसके साथ ही साल 2019 में गढ़वा के लगमा पेट्रोल पंप से रंगदारी मांगने, वर्ष 2020 में मेदिनीनगर के बॉबी खान के भाई गुड्डू खान की हत्या, वर्ष 2021 में मेदिनीनगर के रेड़मा चौक के अश्विनी सिंहा द्वारा रंगदारी नहीं देने पर गोली मारकर हत्या करने सहित कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने सुहैल खान की गिरफ्तारी के लिए कई दिनों से छापेमारी कर रही थी। पुलिस ने सुहैल खान के खिलाफ कोर्ट द्वारा जारी इस्तेहार के बाद कार्रवाई की और उसे पांकी स्थित उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया गया। सुहैल खान की गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और अब उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

सुहैल खान की गिरफ्तारी से यह स्पष्ट होता है कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। सुहैल खान के खिलाफ दर्ज मामलों की संख्या को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह एक कुख्यात अपराधी था और उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध की दर में कमी आएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से आम जनता में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस की प्रतिबद्धता का संदेश जाएगा।