बाढ़ (बिहार): पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत अथमलगोला थाना क्षेत्र के चंदा गांव में गुरुवार को जमीन बंटवारे को लेकर हुई पारिवारिक कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई। इस विवाद में एक भतीजे ने अपने चाचा को सीने में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान चंदा गांव निवासी 35 वर्षीय जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है।
घटना के बाद परिजन और ग्रामीण घायल अवस्था में जितेंद्र को बख्तियारपुर सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जितेंद्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी।
मृतक के चचेरे भाई अनिल कुमार ने बताया कि जितेंद्र गांव में नया घर बना रहे थे, जिसे लेकर उनके भाई नरेश कुमार से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। बात इतनी बढ़ गई कि नरेश के बेटे (मृतक के भतीजे) ने ही गोली चला दी।
घटना की सूचना मिलते ही अथमलगोला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
बाढ़ एसडीपीओ-2 अभिषेक सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह साफ हुआ है कि हत्या जमीन बंटवारे को लेकर पारिवारिक रंजिश का नतीजा है। फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह घटना पूर्व नियोजित प्रतीत होती है और सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।