Saraikela: बकरीद पर्व के मद्देनजर अनुमंडल सभागार में
गुरुवार को अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता
अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता नियोति ने की. इसमें शांति व्यवस्था बनाए रखने,
आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता और सामुदायिक
सौहार्द बनाए रखने पर विस्तृत चर्चा हुई.
बैठक में अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे
उपस्थित
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी
यस्मिता सिंह, अंचल अधिकारी भोलानाथ महतो, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शशि रंजन,
विधायक चंपाई सोरेन के प्रतिनिधि सनंद आचार्य
सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे, इस
दौरान निर्णय लिया गया कि बकरीद के अवसर पर शहर में साफ-सफाई, निर्बाध बिजली एवं पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की
जाएगी। नमाज के समय प्रमुख चौक-चौराहों और ईदगाहों पर पुलिस बल की तैनाती कर
सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा.
थाना प्रभारियों से लिया गया अपडेट
अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना
प्रभारियों से उनके-अपने क्षेत्र में नमाज के समय की जानकारी ली गई और शांति
व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया गया. साथ ही संभावित विवादों या संवेदनशील
क्षेत्रों को लेकर भी जानकारी प्राप्त की गई ताकि पूर्व से ही एहतियात बरता जा
सके. एसडीओ निवेदिता नियोति ने सभी से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील करते हुए
कहा कि पर्व को शांतिपूर्वक और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाया जाना सभी की साझा
जिम्मेदारी है.