• 2025-06-05

Jamshedpur Firing: सट्टेबाजी के पैसों को लेकर दो गुटों में फायरिंग, बागबेड़ा, आजादनगर, मानगो छेत्र के दो दर्जन से अधिक लोगों पर FIR दर्ज

Jamshedpur: जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र में सट्टेबाजी के पैसों के बंटवारे को लेकर दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें फायरिंग की घटनाएं सामने आई हैं। इस मामले में साकची थाना में दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ फायरिंग और अन्य आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा की शिकायत पर दर्ज एफआईआर में जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है, उनमें कई अलग-अलग इलाकों के निवासी शामिल हैं। इनमें उलीडीह के दानिश खान, आजाद बस्ती के आरिफ अली, बागबेड़ा डीबी रोड के विकास, मानगो रोड नंबर दो के आन सिद्दकी, रोड नंबर छह के साकिब, कपाली अलबेला गार्डेन के जाबिर, जवाहर नगर रोड नंबर 14 के आलमगीर खान, गौसनगर का बाबू, कदमा शास्त्रीनगर के विकास उर्फ बच्चा, राहुल तिवारी, बागबेड़ा के आजाद गिरि और विकास यादव शामिल हैं।

दूसरे पक्ष से आजादनगर के आशियाना निवासी नदीम उर्फ गुटका, गोलमुरी हावड़ा ब्रिज के राहुल छाबड़ा, मानगो के बकार, गोलमुरी के नुमान, साकची मोहमडन लाइन के मिराज बच्चा, आजादबस्ती के भला और इरफान, रोड नंबर आठ के चिकना मनोज, मनोज उर्फ छोटा मुंडी, डिमना चौक के विक्रम और एमजीएम थाना क्षेत्र के अल्फी के नाम शामिल हैं। इसके अतिरिक्त छह अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है।

यह घटना 31 मई से 3 जून के बीच की बताई जा रही है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच तनाव लगातार बढ़ता गया और अंततः फायरिंग तक पहुंच गया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा सकती है।