Tata To Adityapur: अजब - गजब: 4 किलोमीटर की दूरी, 66 मिनट का सफर, रेलवे की नई ट्रेन ने रफ्तार को कहा अलविदा, यात्री बोले - पैदल निकलते तो पहले पहुंच जाते!
Tata To Adityapur: अजब - गजब: 4 किलोमीटर की दूरी, 66 मिनट का सफर, रेलवे की नई ट्रेन ने रफ्तार को कहा अलविदा, यात्री बोले - पैदल निकलते तो पहले पहुंच जाते!
Jamshedpur: टाटा से 6 जून को दो नई लोकल ट्रेन मिलने जा रहा है। एक ट्रेन टाटा - चाईबासा और दूसरी टाटा - चाकूलिया के बीच चलेगी। इसके लिए दोनों ट्रेनो का टाईम टेबल बन गया है। उसे रेलवे ने जारी भी कर दिया है। रेलवे के द्रारा जारी समय सारिणी को देखे तो जाते समय पांड्राशाली - चाईबासा और आते समय आदित्यपुर - टाटा के बीच काफी स्लो बनाया गया हैं।
आदित्यपुर से टाटा ट्रेन को जाने में लगेगा एक घंटा से भी ज्यादा
टाटा से चाईबासा वाली MEMU ट्रेन संख्या 68137 ट्रेन रात्रि टाटानगर से 8:55 पर प्रस्थान करेगी। अपने प्रस्थान के आठ मिनट के बाद यह मेमू रात के 9.03 मिनट में आदित्यपुर पहुंचेगी, एक मिनट ठहराव के बाद यह अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जाएगी। यह ट्रेन रात्रि 11:00 बजे चाईबासा पहुंचेगी। वही चाईबासा से टाटा के लिए MEMU ट्रेन संख्या 68138 प्रातः 3:20 पर चाईबासा से खुलेगी। आदित्यपुर सुबह 4.38 मिनट में पहुंचेगी, एक मिनट ठहरने के बाद सुबह 4.39 मिनट में प्रस्थान कर जाएगी। यानि 66 मिनट यह ट्रेन आदित्यपुर से टाटा जाते समय लेगी। जबकि आदित्यपुर से टाटा की दूरी चार किलोमीटर है। लेकिन इस ट्रेन का सुबह 5:45 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचने का समय दिया गया।
पांड्राशाली - चाईबासा के बीच भी काफी स्लो समय बनाया गया
नई ट्रेन टाटा - चाईबासा मेमू का पाड्राशाली पहुंचने का समय रात के 9 .51 मे पहुंच कर 9.52 में प्रस्थान करने का समय बताया गया। लेकिन चाईबास पहुंचने का समय 68 मिनट के बाद यानी रात के ग्यारह बजे दिया गया है। जबकि पांड्राशाली से चाईबासा की दूरी मात्र 8 किलोमीटर है।वही इसी ट्रेन का लौटने का समय सुबह 3.20 मिनट दिया गया है।और मात्र आठ मिनट के बाद यानि सुबह 3.28 मिनट में पाड्राशाली पहुंच कर सुबह 3.29 मिनट प्रस्थान का समय दिया गया।
यह समय समझ से परे है
वही नई ट्रेन चलने से चाईबासा के लोगो ने काफी राहत ली है। लेकिन ऐसे समय पर उन्हे समझ नहीं आ रहा है। प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों ने बताया कि अगर लौटते समय आदित्यपुर और टाटा के बीच यात्रा के समय मे कटौती हो जाएगी तो पटना वंदे भारत एक्सप्रेस भी ट्रेन आराम से पकड़ा जाएगा। वह पाड्राशाली से चाईबासा की समय मे कटौती करने से रात के साढ़े दस बजे तक लोग अपने घर पहुंच जाएगें।