Student Talent Award Ceremony: जमशेदपुर बहरागोड़ा स्थित देव वाटिका में छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था।यह कार्यक्रम आशीर्वाद संस्था के द्वारा आयोजित किया गया था।
छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड के महामहिम राज्यपाल शामिल हुए। इस अवसर पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेश नंद गोस्वामी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में झारखंड के महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार के द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मैट्रिक और इंटर में कुल 126 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार ने छात्र-छात्राओं को पहले बधाई दी और कहां छात्र-छात्राएं आज देश की भविष्य है। प्राथमिक विद्यालय ही छात्र-छात्राओं के लिए शुरुआती पढ़ाई का केंद्र होता है।
और यहां के छात्र-छात्राओं को हायर एजुकेशन में किसी तरह की भी सहायता की जरूरत होगी तो हम और पूरा राज्य भवन तैयार है। और मैं आशा करता हूं कि यहां के छात्र छात्राएं आगे चलकर देश का नाम रोशन करेंगे।पहली बार है किसी भी राज्यपाल के द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ बैठकर भोजन किया।