• 2025-06-03

Major Theft: मानगो थाना क्षेत्र में चोरी की बड़ी वारदात, लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ

जमशेदपुर – शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला मानगो थाना अंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित अशोका टॉवर के पास एक फ्लैट का है, जहां चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपये के गहने, जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है कि फ्लैट के मालिक मानोज पाठक अपने परिवार संग एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने बोकारो गए हुए थे। जब वे लौटे, तो उन्होंने देखा कि फ्लैट का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है। अंदर जाने पर अलमारी में रखे नकदी और कीमती जेवरात गायब पाए गए।

घटना की सूचना मिलते ही मानगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे आमजन में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है।

फिलहाल पुलिस यह आकलन कर रही है कि कुल कितने की संपत्ति की चोरी हुई है। वहीं, लोगों की नजरें अब इस पर टिकी हैं कि पुलिस इस वारदात का कब तक खुलासा कर पाती है।