Seraikela: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मांझी टोला में 1 जून को अपराधकर्मी दीपांकर भुइयां पर हुए हमले का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने कुख्यात सुभाष प्रामाणिक के बेटे मोहित प्रामाणिक समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
अन्य गिरफ्तार अपराधियों में सुजल अधिकारी, रोहित देशपांडे और जिसु गोप शामिल हैं। मंगलवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश का नतीजा था। दीपांकर ने पहले मोहित के पिता पर गोली चलाई थी, जिसका बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया।
एसडीपीओ समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने तकनीकी साक्ष्य व मानवीय सूचना के आधार पर सभी को हथियार, कारतूस और मोटरसाइकिल समेत धर दबोचा।
घायल दीपांकर का इलाज टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा है। रोहित देशपांडे के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।