• 2025-06-03

Bokaro Steel Plant Accident: बोकारो स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, हॉट मेटल गिरने से पांच मजदूर झुलसे, अस्पताल में भर्ती

Bokaro: बोकारो स्टील सिटी स्थित स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के बोकारो स्टील प्लांट में एक गंभीर हादसा हो गया। यह हादसा प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 (SMS-2) में उस समय हुआ, जब वहां कार्यरत ठेका मजदूर अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। हादसे में हॉट मेटल (गर्म तरल धातु) गिरने से पांच मजदूर बुरी तरह झुलस गए। हादसे का विवरण

घटना उस समय हुई, जब SMS-2 में नियमित संचालन के दौरान तकनीकी गड़बड़ी या मानवीय चूक के चलते हॉट मेटल अचानक नीचे गिर गया। उस समय पास में मौजूद मजदूर इसकी चपेट में आ गए। गर्म तरल धातु की तीव्रता और तापमान इतना अधिक था कि मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए और दर्द से चीख उठे।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सभी प्रभावित मजदूर संदीप इंटरप्राइजेस के ठेका कर्मचारी थे।

घायल मजदूरों को तुरंत प्लांट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बोकारो जनरल हॉस्पिटल (BGH) रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनकी निगरानी ICU में की जा रही है।

हादसे की सूचना मिलते ही प्लांट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। उच्चाधिकारी और कर्मचारी यूनियनों के नेता तुरंत घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे। यूनियन प्रतिनिधियों ने प्रबंधन से घायलों के समुचित इलाज और मुआवज़े की मांग की। वहीं, चिकित्सकों से भी घायलों की स्थिति को लेकर विस्तार से बातचीत की 

यह हादसा एक बार फिर से औद्योगिक सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े करता है। प्लांट में कार्यरत श्रमिकों और अधिकारियों के बीच इस बात को लेकर चर्चा है कि क्या SMS-2 में सुरक्षा प्रोटोकॉल का उचित पालन किया जा रहा था या नहीं।

यह हादसा लापरवाही का नतीजा हो सकता है। हर बार हादसे के बाद मुआवज़े की बात होती है, लेकिन स्थायी समाधान नहीं निकलता।

प्लांट प्रबंधन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि, सूत्रों के अनुसार, आंतरिक जांच का आदेश दे दिया गया है।