• 2025-06-02

Senior Officer Bokaro: बोकारो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप,सिविल सर्जन के आदेश की अवहेलना

Senior Officer Bokaro: बोकारो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपने वरीय पदाधिकारी यानी सिविल सर्जन का भी आदेश नहीं मानते हैं। ऐसा मामला बोकारो में सामने आया है।

जहां सिविल सर्जन के वर्ष 2024 और 2025 में पत्र लिखने के बाद भी शहरी स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर 6 में संचालित NUHM कार्यालय को ANMTC भवन में स्थानांतरित कर नहीं लाया जा रहा है।

सेक्टर 6 में NUHM बोकारो के CCPM सैफुल्लाह अंसारी और CCHM-M&S & MIS मोहम्मद शब्बीर अनवर को पत्र के माध्यम से सिविल सर्जन के द्वारा कार्यालय को शिफ्ट करने का आदेश दिया जा रहा था।

लेकिन दोनों ही कर्मियों के द्वारा इसकी अवहेलना की जा रही थी। बार-बार पत्र लिखने के बाद मोहम्मद शब्बीर अनवर ने अपना योगदान एएनएमटीसी भवन में दे दिया। लेकिन सैफुल्लाह अंसारी के द्वारा पत्र की अवहेलना की गई। सैफुल्लाह अंसारी ना तो सेक्टर 6 और नहीं एएनएमटीसी भवन में ही अपना हाजिरी बनाने का काम कर रहा था।


दोनों ही जगह रजिस्टर में दस्तखत नहीं पाया गया। सेक्टर 6 में सैफुल्लाह अंसारी 13 मई से ही हाजिरी नहीं बना रहा था जबकि शब्बीर 15 मई से।

जब एएनएमटीसी भवन के उपस्थिति पंजी पर नजर दौड़ाया गया तो शब्बीर के द्वारा 17 मई से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जा रही थी ,जबकि सैफुल्लाह के द्वारा यहां भी उपस्थिति दर्ज अपनी नहीं कर रहा था।
 सिविल सर्जन डॉक्टर अभय भूषण प्रसाद ने कहा कि पत्र बार-बार लिखा जा रहा था। क्योंकि काम प्रभावित हो रहा था आदेश सबको मानना होगा। जहां तक हाजिरी की बात है मामले की जांच कराई जाएगी।
वही सेक्टर 6 में तैनात इस एएनएम ने बताया कि दोनों ही के द्वारा एएनएमटीसी में योगदान देने की बात कही गई है।