bokaro News: झारखंड के बोकारो जिले की हरला थाना पुलिस ने आधी रात को ट्रक चालक से रंगदारी मांगने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी अनिल कच्छप को मिली सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपित गिरफ्तार हुए।
आरोपितों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पीड़ित हाईवा मालिक ने बताया कि रंगदारी मांगने वाले लोग अपने आप को जयराम महतो की पार्टी JBKSS का नेता बता रहे थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिली हरला थाना अंतर्गत पानी टंकी कुम्हार चौक के पास कुछ अज्ञात युवक पलाई एस लेकर आने वाले ट्रकों को रोककर रंगदारी की मांग कर रहे हैं। वाहन चालकों को पारंपरिक हथियारों से धमकाया भी जा रहा है।
सूचना मिलने - पर मौके पर एक पुलिस टीम को जांच के लिए भेजा गया। सूचना सही निकली। यहां से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों का नाम जमुनियाटांड़ निवासी उत्तम महतो और शिवबुटांड़ बालीडीह ओपी निवासी अजय महतो है।
वाहन चालक और मालिक ने इन दोनों की पहचान की। थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन चालक की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी कर मंडल कारा चास भेज दिया है।
शिकायतकर्ता त्रिलोकी यादव ने बताया कि आरोपी सभी लोग रंगदारी की मांग कर रहे थे और अपने आप को जयराम महतो की पार्टी JBKSS का नेता बता रहे थे। मारपीट करते हुए गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और गाड़ी में रखे वैसे छीन लिए।