• 2025-06-02

Jharkhand Berojgar Sangharsh Morcha: भुरकुंडा लोकल सेल में अपने हक अधिकार को लेकर झारखंडी बेरोजगार संघर्ष मोर्चा ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का लिया निर्णय

Jharkhand Berojgar Sangharsh Morcha: रामगढ़ जिले के भुरकुंडा पंचायत सचिवालय  भुरकुंडा लोकल सेल में अपने हक अधिकार भागीदारी को लेकर झारखंडी बेरोजगार संघर्ष मोर्चा की एक आवश्यक बैठक हुई।
कहा सीसीएल प्रबंधन द्वारा हम प्रभावितों को नजरंदाज करना भारी पड़ सकती है और ऐसे में लोकल सेल चालू करना भी संभव नहीं है, जिसे देख झारखंडी बेरोजगार संघर्ष मोर्चा द्वारा भुरकुंडा पीओ कार्यालय समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है। 
बैठक की अध्यक्षता किशुन नायक और संचालन संजय नाथ करमाली ने की।

लखन पासवान ने कहा 2014 से हम सभी झारखंडी बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आंदोलनरत हैं और और कई बार ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है लेकिन सीसीएल प्रबंधन हमलोगों का मांग पर अबतक विचार विमर्श वार्ता नहीं किया गया। 

इससे जाहिर होता है प्रबंधन कानून और नियमानुसार चलने वाले को हल्के में ले रही है।कहा सीसीएल प्रबंधन जल्द वार्ता कर सार्थक पहल नहीं करती है तो भुरकुंडा कोयलांचल में विशाल आंदोलन चक्का जाम कर दिया जाएगा। 
बैठक के दौरान किशुन नायक ने कहा कि लोकल सेल पर अधिकार सिर्फ क्षेत्र के गरीब परिवारों और बेरोजगार युवाओं का है। कुछ लोग पुराने कमेटी के नाम पर पैंठ और प्रभाव से वर्षों तक लोकल सेल से का लाभ उठाते रहे हैं और कभी भी बेरोजगार युवाओं को नहीं जोड़ा गया।
प्रबंधन समिति की भागीदारी सुनिश्चित करें की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है। जिसका लिखित रूपी कल सभी को सौंपा जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से भुरकुंडा पंचायत के उप मुखिया संजीत राम, किशुन नायक,लखन पासवान, बिक्रम पुनेंदु,जगतार सिंह, रोशन पासवान, आजाद भुइंया, मुकेश पाण्डेय, मोहम्मद शहजादा,आशिष मुखर्जी,अमर राम, प्रेम पासवान, बबलू ठाकुर, जितेन्द्र वर्मा, इम्तियाज अहमद, राजेंद्र करमाली इत्यादि