• 2025-06-01

Bokaro District Was Robbed: बोकारो जिला के चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन पर उतरे यात्री से लूट

Bokaro District Was Robbed: बोकारो जिला के चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन पर गलती से उतरे यात्री से लूट मामले का बोकारो पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। इस मामले में बोकारो एसपी के द्वारा गठित एसआईटी टीम के द्वारा चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।


इस मामले में एक अपराधी अभी फरार बताया जा रहा है। इसकी जानकारी बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने दी है। इस मामले में प्रिंस कुमार सिंह, रोहित कुमार ठाकुर, अमित सिंह और विक्की पाठक को गिरफ्तार गया किया है।

इन अपराधियों के पास से लूट में इस्तेमाल की गई बाइक दो चाकू ,लुटा गया आईफोन भी बरामद किया गया है।

 एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि
 30 मई की रात कोलकाता से धनबाद के लिए व्यापारी हसनैन आलम ट्रेन में सवार होकर आ रहा था ।इसी दौरान वह सोया रह गया। चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन से पहले उसकी नींद खुली तो वह चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन में उतर गया ।
इसी दौरान धनबाद जाने के लिए गाड़ी खोजने लगा।
इसी दौरान एक अपराधी उसे मिल और डेढ़ सौ रुपए में धनबाद पहुंचने की बात कही।
 व्यापारी एक अपराधी के बाइक में सवार हो गया। धनबाद जाने के क्रम में सुनसान रास्ते पर पहले से चार अपराधी मौजूद थे। चाकू की नोक पर उसके पास से आईफोन मोबाइल पर सहित रुपए की लूट कर ली।
एसपी ने बताया कि घटना के बाद बेरमो सीडीपीओ की अगवाई में एसआईटी टीम बनाया गया था। जिसके द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का उद्वेदन किया गया।
 हरविंदर सिंह,एसपी बोकारो