Jamshedpur: बोड़ाम थाना क्षेत्र के हाथियाडीह निवासी दुकानदार परिमल हेंब्रम की स्पोर्ट्स दुकान में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर 70 हजार रुपये नकद, जर्सी और अन्य खेल सामान चुरा लिए। यह घटना 26-27 मई की रात की है, जिसकी जानकारी 30 मई को पुलिस को दी गई।
परिमल हेंब्रम ने बताया कि उन्होंने रात के समय 70 हजार रुपये दुकान में ही रखे, यह सोचकर कि घर ले जाने पर कहीं खर्च न हो जाए। लेकिन जब वे अगले दिन सुबह दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था। नकदी और कई कीमती खेल सामग्री गायब थी।
यह दुकान परिमल हेंब्रम गुरुचरण सोरेन के किराए के मकान में चलाते हैं। चोरी की खबर मिलने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई और अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर डर और आक्रोश है। इलाके के व्यापारियों ने पुलिस से इलाके में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।