Tenth Class Student Was Beaten To Death: प्रेम प्रसंग मामले में दसवीं के छात्र को पीट-पीटकर किया अधमरा, इलाज के दौरान मौत,पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
tenth Class Student Was Beaten To Death: बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना अंतर्गत केदारचक गांव में एक नाबालिग युवक को पांच युवक मिलकर पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक घर का गेंहूं पिसवाकर बाजार से लौट रहा था।
बताया जा रहा है कि गांव के ही एक महिला से युवक प्रेम करता था, जिससे महिला के परिजन नाराज थे जिससे पड़ोस के पांच लोगों ने मिलकर युवक के साथ मारपीट की मारपीट की। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक को करजान स्थित सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ रेफर कर दिया गया।
अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ से युवक की स्थिति गंभीर रहने के कारण पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। पीएमसीएच में युवक को जल्द भर्ती नहीं लेने पर उसके परिजन निजी अस्पताल लेकर चले गए जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
आक्रोशित परिजनों ने अथमलगोला थाना क्षेत्र के लहरिया टोला गांव के पास एनएच को घंटो तक जाम कर दिया, पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर जाम को हटाया। वहीं पुलिस ने चार व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसपर युवक के साथ मारपीट करने के लिए उकसाने का आरोप लगा है।
मृतक की पहचान केदारचक गांव निवासी मोहित कुमार (16) के तौर पर हुई है। वह दसवीं कक्षा का छात्र था।
वहीं ग्रामीण सूत्रों के अनुसार दोनों पक्ष गांव के ही रहने वाले हैं और इनमें धन और जमीन किसी बात का विवाद नहीं है, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। कुछ दिनों पहले भी इस मामले को लेकर दोनों पक्ष में तनातनी हुई थी, जिसके बाद समझौता हुआ था।
उसके साथ गांव का ही एक और युवक करण कुमार था जिसने बताया कि बाजार से गेहूं पिसवाकर लौट रहे थे। रास्ते में पांच लोगों ने मिलकर घेर लिया और मारपीट करने लगे। सभी इसी गांव के रहने वाले थे और सभी कह रहे थे की रात्रि में युवक उसके घर में गया था। उसने मारपीट में छुड़ाने का प्रयास किया जिसमें उसके साथ भी मारपीट की गई।
उसने वहां से थोड़ी दूर हटकर मृतक के परिजनों को फोन किया, उनके घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। दोनों साइकिल से बातचीत करते घर आ रहे थे। घटना जयप्रकाश महुली हॉल्ट के पास एक सुनसान बगीचे में हुई है। मृतक के पिता मजदूरी का काम करते हैं, वहीं उसने कहा कि आरोपी के द्वारा उसके पिता से फिर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
एसडीपीओ-2 अभिषेक सिंह ने बताया कि इलाज के दौरान युवक की मृत्यु हो गई। मामले की सूचना पर त्वरित कार्यवाई करते हुए हत्या की प्राथमिक की दर्ज की गई और एक टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई। प्रारंभिक अनुसंधान और जांच के क्रम में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें धर्मराज महतो, रंजीत महतो, लक्ष्मण महतो और राजाराम महतो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। प्रारंभिक अनुसंधान में मामला प्रेम प्रसंग का सामने आया है। इस मामले में अन्य जो भी शामिल है उनकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। मामले में मृतक के भाई सन्नी उर्फ रोहित के दिए आवेदन पर कुल 11 लोगों को नामजद किया गया है। प्रेम प्रसंग की पूरी जानकारी अनुसंधान के क्रम में शेयर नहीं किया जा सकता है। प्रथम दृष्टया गांव की ही महिला के साथ प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है।