• 2025-05-31

Chain Snatched : जमशेदपुर में दिनदहाड़े महिला से सोने की चेन की छिनतई

Chain Snatched: जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालुबासा स्थित रवि मेडिकल के समीप बुधवार की दोपहर लगभग 3:30 बजे एक महिला से सोने की चेन की छिनतई की घटना को अंजाम देकर एक बाइक सवार बदमाश फरार हो गया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।


बारीडीह के आदर्शनगर बी ब्लॉक टीओपी मैदान के पास की रहने वाली पूजा कुमारी नामक महिला ने बताया कि वह किसी कार्यवश पैदल ही रवि मेडिकल की ओर आई थीं। वापस लौटते समय जैसे ही वह सड़क पार करने लगीं, उसी दौरान एक बाइक सवार युवक तेजी से आया और उनके गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन लेकर फरार हो गया।

पूजा कुमारी ने घटना की जानकारी सीतारामडेरा थाना में दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के दुकानों व घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू किया। पुलिस को आशंका है कि आरोपी ने पहले से रेकी की थी और मौका देखकर वारदात को अंजाम दिया।
घटनास्थल के आस-पास स्थित एक दुकान से फुटेज में एक संदिग्ध बाइक सवार को जाते हुए देखा गया है, जिसकी पहचान की जा रही है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

जमशेदपुर में दिनदहाड़े महिला से सोने की चेन की छिनतई की घटना ने लोगों को चिंतित कर दिया है। पुलिस को जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की जरूरत है ताकि लोगों को सुरक्षा का एहसास हो सके।