जमुई, बिहार।शनिवार सुबह जमुई जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। केनुई और रामसागर गांव के बीच एक अनियंत्रित बाइक बिजली के पोल से जा टकराई, जिससे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर भुल्लो गांव में मजदूरी के काम पर जा रहे थे। मृतकों की पहचान डुमरकोला गांव निवासी बनारसी और खरुई बरियारपुर निवासी गंगा यादव के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान मसूदन कोड़ा के रूप में की गई है।
हादसे की सूचना मिलते ही लछुआड़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को तत्काल सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने बनारसी और गंगा यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि मसूदन कोड़ा की नाजुक हालत को देखते हुए उसे जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर तेज रफ्तार और असंतुलित वाहन चलाना आए दिन हादसों का कारण बनता जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।