Meeting Of BJP Jamshedpur : भाजपा जमशेदपुर महानगर की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों पर हुई चर्चा, 6 जून को डीसी से मुलाकात करेंगे जमशेदपुर भाजपा के प्रतिनिधिमंडल
Meeting Of BJP Jamshedpur : भाजपा जमशेदपुर महानगर की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों पर हुई चर्चा, 6 जून को डीसी से मुलाकात करेंगे जमशेदपुर भाजपा के प्रतिनिधिमंडल
Meeting Of BJP Jamshedpur : जमशेदपुर में भाजपा के आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने एवं विभिन्न संगठनात्मक विषयों को लेकर शुक्रवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर की बैठक साकची स्थित जिला कार्यालय में सम्पन्न हुई। जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला पदाधिकारी एवं मोर्चा जिलाध्यक्षगण शामिल हुए।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 11 वर्षों के ऐतिहासिक उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश भाजपा की ओर से निर्देशित कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा कर कार्ययोजना बनाई गई। बैठक के दौरान पिछले दिनों सोशल मीडिया के सह संयोजक कौस्तव राय द्वारा संगठन को सौंपे गए इस्तीफे को जिला भाजपा द्वारा औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया गया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 6 जून को भाजपा जमशेदपुर महानगर के प्रतिनिधिमंडल जिला उपायुक्त से मुलाकात कर शहर की ज्वलंत समस्याओं और व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर विशेषकर ट्रैफिक अव्यवस्था और ध्वस्त कानून-व्यवस्था पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए समाधान की मांग करेंगे।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष संजीव सिन्हा, बबुआ सिंह, रेणु शर्मा, महामंत्री अनिल मोदी, संजीव सिंह, जिला कोषाध्यक्ष कृष्णा शर्मा काली, कार्यालय प्रभारी सुबोध झा, आईटी सेल प्रभारी बिनोद सिंह जी, सह प्रभारी उज्वल सिंह, मीडिया सह प्रभारी अखिलेश सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मंजीत सिंह, एससी मोर्चा अध्यक्ष रमेश बास्के, एसटी मोर्चा अध्यक्ष पोरेश मुखी, किसान मोर्चा जिला महामंत्री दीपू शर्मा व अन्य मौजूद रहे।