Jamshedpur: जमशेदपुर के जुगसलाई इलाके में नकली सामग्री के गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ है। हाल ही में जुगसलाई पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर राम टेकरी स्कूल के पास स्थित बजाज अगरबत्ती कंपनी में छापेमारी कर हाई वोल्टेज ब्रांड की नकली अगरबत्तियों का बड़ा जखीरा जब्त किया। जब्त माल में लाखों रुपये की डुप्लीकेट अगरबत्तियां, उनके रैपर और डब्बे शामिल हैं।
यह कार्रवाई वृंदा अगरबत्ती कंपनी के मालिक विमल अग्रवाल की शिकायत पर की गई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके ब्रांड हाई वोल्टेज की नकली अगरबत्तियां बाजार में बेची जा रही हैं। पुलिस की कार्रवाई के दौरान मौके से बड़ी मात्रा में नकली सामग्री बरामद की गई और कंपनी से जुड़े हितेश बजाज से पूछताछ भी की गई।
कंपनी के अन्य पदाधिकारियों ने भी इस फर्जीवाड़े में हितेश बजाज की संलिप्तता की पुष्टि करते हुए पहले ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने यह छापेमारी की।
हालांकि, पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच जारी होने का हवाला देते हुए इस पर कोई आधिकारिक बयान देने से इनकार कर दिया है।
नकली प्रोडक्ट के खिलाफ इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है, वहीं आम उपभोक्ताओं की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।