Bihar News: सारण पुलिस ने पकड़ी शराब की बड़ी खेप 06 शराब तस्करों के साथ लाखो का शराब बरामद,एक ट्रक,एक कंटेनर,एक थार सारण जिले के साथ साथ वैशाली जिले में सप्लाई के लिए उत्तर प्रदेश और पंजाब से लाई गई .
शराब की बड़ी खेप को सारण पुलिस ने पकड़ लिया है.
साथ ही पुलिस ने हरियाणा के ट्रक चालक और खलासी सहित सोनपुर थाना क्षेत्र के 04 शराब तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
इतना ही नहीं पुलिस ने मौके से एक ट्रक,एक कंटेनर सहित एक थार और एक कार को भी जब्त कर लिया है..... इस बारे में सारण के ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि दोनो जगहों जो शराब लाई गई थी.
वह लगभग 170 कार्टन है जो करीब 1656 लीटर है जिसे जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
खास बात यह है कि सारण पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर निवासी एक शराब तस्कर को चिन्हित किया है जो इस इलाके में शराब की डिलीवरी करता है.
जिसके बारे में ग्रामीण एसपी ने बताया कि उसके खिलाफ वारंट लिया जा रहा है जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम जाएगी और अगर वह गिरफ्तार नहीं होता है तो घर की कुर्की जब्ती की जाएगी वहीं ग्रामीण एसपी ने बताया कि पुलिस ने सारण जिले के 20 शराब तस्करों को भी चिन्हित किया है जिनके खिलाफ बीएनएस की धारा 107 के तहत कार्रवाई की जाएगी और शराब तस्करी से जितनी भी सम्पति इन लोगो ने अर्जित किया है उनकी अवैध सम्पति को जब्त किया जाएगा।