आदित्यपुर: आरआईटी थाना क्षेत्र के लंका टोला स्थित खरकई नदी
छठ घाट में मंगलवार शाम नहाने के दौरान डूबे दसवीं के छात्र सूरज मिश्रा का शव
बुधवार सुबह बरामद कर लिया गया. घटना के समय सूरज अपने दोस्तों ऋषभ राज उर्फ
बिट्टू और आयुष उर्फ सूर्यभान सिंह के साथ नदी में नहाने गया था. मंगलवार शाम करीब
4 बजे नहाने के दौरान ऋषभ और आयुष नदी
में डूबने लगे.
उन्हें डूबता देख सूरज ने तुरंत
छलांग लगाकर उन्हें बचाने की कोशिश की. दोनों साथी किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन सूरज मिश्रा गहरे पानी में समा गया. घटना
के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन की मदद से गोताखोरों की टीम ने बुधवार सुबह 10
बजे के करीब सूरज का शव बरामद किया. शव को
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
गर्मी की छुट्टी में नहाने गए थे
छात्र, परिवार में मचा कोहराम
सूरज मिश्रा, सेंट मेरिज हिंदी उच्च विद्यालय का छात्र था और दसवीं कक्षा में पढ़ता
था. गर्मी की छुट्टियों के दौरान दोस्तों के साथ नहाने गया सूरज अपनी बहादुरी और
मित्रता की मिसाल बन गया, लेकिन
परिवार को गहरा सदमा दे गया. इधर, बुधवार
सुबह से ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी नदी तट पर एकत्र हो गए थे, सभी की निगाहें सूरज की तलाश में लगी थीं. काफी
खोजबीन के बाद सूरज का शव मिला. इसकी जानकारी मिलते ही सूरज के घर में कोहराम मच
गया. रोते-बिलखते परिजनों और रिश्तेदारों का हाल बेहाल था.
एक की हालत गंभीर, अस्पताल में इलाज जारी
इस घटना में ऋषभ राज उर्फ बिट्टू की
हालत गंभीर बनी हुई है. उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना ने क्षेत्र में
गहरी शोक की लहर फैला दी है.