Bokaro News: फुसरो, बेरमो प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की बैठक प्रमुख गिरिजा देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ संजीत कुमार सिंह, पंसस सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, जिनमें दामोदर नदी से हो रहे अवैध बालू उठाव व ट्रांसपोर्टिंग, सहिया चयन में अनियमितता, हर घर नल जल योजना के तहत तोड़े गए सड़कों की मरम्मत, तीन माह का खाद्यान्न वितरण, हर माह पंसस की बैठक आयोजित करने आदि शामिल हैं।
कार्रवाई की मांग
प्रमुख ने कहा कि बैठक में पंसस द्वारा उठाए गए मामलों का निष्पाद संबंधित विभाग व अधिकारी समय पर करें। डीओ व सीओ ने कहा कि पंसस के द्वारा उठाए गए मामलों को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जाएगी।
मुखिया के प्रतिनिधित्व के लिए चयन
पंचायत समिति की बैठक को लेकर मुखिया के प्रतिनिधित्व के लिए चयन लॉटरी के माध्यम से किया गया। इसमें बैदकारो पूर्वी की सीमा महतो, गोविंदपुर बी के चंद्रदेव घांसी, जरीडीह पश्चिमी की देवंती कुमारी, जारंगडीह उत्तरी के फिरोज खातून का चयन किया गया।
जेेएसएलपीएस की अनुपस्थिति
जेएसएलपीएस से संचालित कार्यों की समीक्षा के क्रम में जेएसएलपीएस के कोई भी पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित नहीं पाए गए। इस पर स्पष्टीकरण की मांग करने को कहा गया।
बेरमो प्रखंड में पंचायत समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और कार्रवाई की मांग की गई। प्रमुख ने कहा कि पंसस द्वारा उठाए गए मामलों का निष्पाद समय पर किया जाना चाहिए। डीओ व सीओ ने भी पंसस के मामलों को गंभीरता से लेने की बात कही।