Jamshedpur Accident: तेज़ रफ्तार का कहर: बसों और बड़े वाहनों की लापरवाही ने फिर ली दो ज़िंदगियाँ, जमशेदपुर में NH-33 पर दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूटी सवार महिला-पुरुष की मौत
Jamshedpur Accident: तेज़ रफ्तार का कहर: बसों और बड़े वाहनों की लापरवाही ने फिर ली दो ज़िंदगियाँ, जमशेदपुर में NH-33 पर दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूटी सवार महिला-पुरुष की मौत
Jamshedpur: जमशेदपुर में एक बार फिर तेज रफ्तार और बड़े वाहनों की लापरवाही ने दो जिंदगियों को लील लिया। घटना एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच-33 पर स्थित बड़ा बांकी के पास घटी, जहां एक तेज़ रफ्तार बस ने स्कूटी सवार एक महिला और एक पुरुष को कुचल दिया।
इस हादसे में पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला ने अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक बिरसानगर के मोहरदा इलाके के रहने वाले थे और रोज़मर्रा के काम से घर से निकले थे। जैसे ही वे एनएच पर पहुंचे, ओडिशा जा रही पानी कोच नामक बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने बस को जब्त कर थाना ले आई है। फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की रफ्तार बहुत अधिक थी और चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया था। ये कोई पहली घटना नहीं है जब बड़े वाहनों की तेज़ रफ्तार और लापरवाही ने आम नागरिकों की जान ली हो।
इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं—आख़िर कब तक तेज रफ्तार और गैर-जिम्मेदार ड्राइवरों की वजह से मासूम जानें जाती रहेंगी? क्या प्रशासन और परिवहन विभाग ऐसे बस मालिकों और ड्राइवरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा या यह सिलसिला यूं ही चलता रहेगा?
समय आ गया है कि बस और बड़े वाहनों के मालिकों-चालकों पर सख्त निगरानी और कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि सड़कों पर इंसानी जिंदगियों की कीमत समझी जा सके।