Jharkhand Cricket Association: झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव विगत दिनों संपन्न हुआ| जिसमें धातकीडीह निवासी परवेज खान जी ने कमेटी मेंबर का चुनाव जीता|
आज हिंद एकता सामाजिक संस्था की ओर से अध्यक्ष सिमरन भाटिया के नेतृत्व में उनके आवास में पहुंचकर उनको अंगवस्त्र पहनाकर उनका अभिनंदन एवं स्वागत किया|
और आगे कैसे खेल को भविष्य में और बड़ा करने पर भी चर्चा हुई की क्रिकेट से कैसे युवा नौजवान जुड़े और आगे अपने खेल का प्रदर्शन करें|
इस मौके पर संस्था के सुखविंदर सिंह, नवनीत सिंह, सोमनाथ साहू, मोहित, आलोक शर्मा, जस्सू सिंह, प्रीतम, तमाम कई सदस्य उपस्थित रहे|