• 2025-05-27

CM Hemant Soren: आज सीएम हेमंत सोरेन करेंगे हाई लेवल मीटिंग, राज्य के बड़े पदाधिकारियों के साथ इन 16 मुद्दों पर होगी चर्चा

CM Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आजमंगलवार को राज्य की विधि-व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे. यह बैठक प्रोजेक्ट भवन में दोपहर 2 बजे से शुरू होगी.


इस बैठक में मुख्य सचिव अलका तिवारी, गृह सचिव वंदना डाडेल और डीजीपी अनुराग गुप्ता समेत अन्य शामिल होंगे. इसके अलावा सभी जिलों के उपायुक्त और अन्य कार्यालय से पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे.

आज की समीक्षा बैठक में राज्य में आपराधिक घटनाओं, साइबर अपराध, अवैध हथियार, अवैध घुसपैठ, महिलाओं के प्रति अपराध, एससी-एसटी के प्रति अत्याचार, भूमि विवाद, मॉब लिंचिग, विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा, न्यायालय सुरक्षा, सांप्रदायिक घटना, जातीय तनाव, एसिड अटैक, अवैध खनन, अवैध लॉटरी और अवैध शराब जैसी घटनाओं पर विस्तार से चर्चा होगी. बैठक को लेकर सभी तैयारियां शुरू हो गयी है.

इससे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 12 मार्च को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की थी, जिसमें पर्व त्योहार को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गये थे. आज होने वाले समीक्षा बैठक में मुख्य 16 महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की जायेगी.