• 2025-05-26

Adityapur Theft: आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में फिर सक्रिय हुआ चोर गिरोह, खड़ी 407 वाहन की हुई चोरी

Adityapur: सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया में एक बार फिर चोर गिरोह सक्रिय हो गए हैं। 


इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पहले विशेष टास्क फोर्स का गठन किया था। इसके तहत तत्कालीन थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जन भर चोरों की गिरफ्तारी भी की गई थी। बावजूद इसके, पिछले दो महीनों के भीतर चोरी की घटनाएं दोबारा बढ़ने लगी हैं।


ताजा मामला आरकेएफएल यूनिट-1 के समीप का है, जहां कंपनी के बाहर खड़े एक 407 वाहन (नंबर: जेएच05ए-2578) की चोरी कर ली गई। सोमवार सुबह जब वाहन मालिक अभय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे, तो उन्हें अपनी गाड़ी गायब मिली। उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत आदित्यपुर थाना में दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

अभय कुमार सिंह, जो आरआईटी के बाबाकुटी के रहने वाले हैं, ने बताया कि वे पिछले 15 वर्षों से उक्त कंपनी के बाहर अपनी गाड़ी खड़ी करते आ रहे हैं और इसी कंपनी से उनका कारोबार भी जुड़ा है। उन्होंने रविवार शाम करीब पांच बजे गाड़ी खड़ी की थी और सुबह लौटने पर वह नहीं मिली। उन्होंने यह भी बताया कि करीब दो महीने पहले भी उसी स्थान से एक अन्य 407 वाहन की चोरी हुई थी।

ज्ञात हो कि इंडस्ट्रियल एरिया में चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए एसपी मुकेश कुमार लुनायत के निर्देश पर विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया था। कुछ समय तक इलाके में चोरी की घटनाएं थमी थीं, लेकिन अब एक बार फिर इनकी शुरुआत चिंता का विषय बन गई है। अब देखना यह होगा कि वर्तमान थाना प्रभारी इस मामले में कितनी तत्परता और गंभीरता दिखाते हैं।