Dhanbad News: राजगंज हादसा ,परिजनों के विलाप माहौल हुआ गमगीन
Dhanbad News: राजगंज थाना क्षेत्र के डोमनपुर में शनिवार की रात राजगंज के बरवाडीह गांव में दो दोस्तों आकाश महतो व दीपक महतो (दोनों की उम्र 19) की अर्थी रविवार की शाम एक साथ उठी. इस दौरान पूरा गांव रो पड़ा. दोनों के परिजनों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया.
गांव के लोग दोनों के परिजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे. शाम करीब पांच बजे पोस्टमार्टम के बाद दोनों का शव एंबुलेंस से गांव पहुंचा. दोनों का शव देखने के लिए ग्रामीण की भीड़ जमा हो गयी. शवों को देखते ही दोनों के परिजन बिलखने लगे. विदित हो कि शनिवार की रात नौ बजे राजगंज के जीटी रोड पर डोमनपुर पंप के समीप सड़क हादसे में आकाश और दीपक की मौत हो गयी थी.
एंबुलेंस से पहले आकाश का शव उसके घर के पास उतारा गया. शव देखते ही पिता बिहारी महतो, दादा महेश्वर महतो, बुआ बिलु देवी, बड़ी बहन, सौतेली मां दहाड़ मारकर रोने लगे. इसके बाद दीपक का शव एंबुलेंस से उतारा गया. इकलौते बेटे का शव देख दीपक के पिता चंचल महतो निशब्द हो गये. शव को देख उसकी मां रीता देवी व छोटी बहन किरण बेहोश हो गयी. दादी टुमिया देवी, जेठा काशी महतो, चाचा हरि महतो, बड़ी मां आशा देवी व छोटी चाची बसंती देवी का भी हाल बुरा था.
देर शाम दोनों दीपक कुमार महतो व आकाश कुमार महतो का शव एक ही जगह अगल-बगल दफना दिया गया. इस दौरान आजसू नेता हलधर महतो, मुखिया बाबूलाल महतो, पंसस धनंजय प्रसाद महतो, नुनाराम महतो, शंकर महतो, मोती महतो, चंदन अग्रवाल, कुंदन अग्रवाल, जेएलकेएम के शक्ति महतो, दीपक रवानी, संतोष महतो, मानिक महतो सहित काफी काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
बरवाडीह गांव के एक भी घर में रविवार को चूल्हा नहीं जला. दो जवान बच्चों की मौत से पूरा गांव स्तब्ध था. सुबह छोटे बच्चे घरों में रूखा सुखा खाकर रहे. गांव में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा.
पुत्र दीपक की मौत की खबर पाकर पिता चंचल महतो चेन्नई से रविवार की शाम साढ़े चार बजे घर पहुंचे. सीधे टिकट नहीं मिलने पर उन्हें दो जगह फ्लाइट बदलनी पड़ी. रांची से तेलमच्चो ओवरब्रिज तक बस से पहुंचे. फिर वहां से परिजन के साथ चारपहिया से घर पहुंचे.