• 2025-05-26

Jamshedpur: शहर के श्रेयश शेखर का रोल बॉल अंडर-17 भारतीय टीम में चयन

जमशेदपुर: आगामी 22 से 29 जून तक साउथ अफ्रीका के केन्या में होनेवाले प्रथम जूनियर रोल बॉल (अंडर 17) चैंपियनशिप-2025 के लिये इंडिया टीम में शहर के श्रेयश शेखर का चयन हुआ है.


यह प्रक्रिया गतदिनों इंदौर शहर में हुआ, जिसके बाद रोल बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने पूरी सूची जारी कर दी. सोनारी निवासी श्रेयश बिष्टुपुर डीएवी के 11वीं के विद्यार्थी और भाजपा नेता अजय श्रीवास्तव के छोटे भाई विजय श्रीवास्तव के पुत्र हैं. विजय श्रीवास्तव वर्तमान में टाटा स्टील में कार्यरत है और सिन्टर प्लांट में कमिटी मेंबर हैं.


श्रेयश के भारतीय टीम में चयन होने पर जहां पूरा परिवार खुश है, वहीं उन्होंने जिले के साथ-साथ पूरे राज्य का मान बढ़ाया है. वे कहते हैं कि बेहतर खेल का प्रदर्शन कर भारत का नाम रौशन करना एकमात्र उद्देश्य है. ज्ञात हो कि पूरे झारखंड से एकमात्र खिलाड़ी श्रेयश का चयन हुआ है.

फेडरेशन द्वारा जारी सूची में 12 खिलाडिय़ों के नाम शामिल है. इसमें बी वियास (तमिलनाड़ू), आयूष गोरा (राजस्थान), धर्श गोधानी (गुजरात), वीर पी सिंधु (असम), जय राजा (महाराष्ट्र), श्रेयश शेखर (झारखंड), स्मिथ हिरानी (गुजरात), पी रोहित (तमिलनाड़ू), उत्कर्ष गुप्ता (जम्मू-कश्मीर), गौरव उन्नीकृष्णन (केरला) व श्रीशंत एम (तेलंगाना). 
साथ ही स्टैंड बाय में सूर्य नारायण (केरला), नितिन के (तमिलनाड़ू) व युग पटेल (गुजरात) को शामिल किया गया है.