• 2025-05-25

Adityapur Road Accident: सतबोहनी- सांपड़ा मार्ग में कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोगों को किया गया रेस्क्यू

Adityapur: सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत सतबोहनी- सांपड़ा मार्ग पर रविवार दिन के करीब पौने तीन बजे के आसपास हुए सड़क दुर्घटना में कार में सवार तीन लोगों को रेस्क्यू किया गया है। 


जानकारी देते हुए रेस्क्यू करने वालों में से एक पंकज महतो ने बताया कि कार संख्या JH05A- 5524 के चालक का नियंत्रण उसकी कार से खो गया और कार बिजली के खंभे से टकराकर गड्ढे में जा गिरी। काफी मशक्कत के बाद तीनों को रेस्क्यू कर बाहर निकला गया। तीनों घायलों का नाम लाल माझी, नारायण प्रधान, एवं करण मार्डी बताया गया है। 


वहीं बताया गया है कि शायद कार में सवार लोग नशे में थे इसलिए यह हादसा हुआ है। खबर लिखे जाने तक मौके पर पहुंची पुलिस की टीम के द्वारा तीनों घायलों को गश्ती वाहन से अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार करवाया गया है।