• 2025-05-25

Coronavirus In Jharkhand: फिल्ममेकर लाल विजय शाह देव कोरोना से संक्रमित, झारखंड का पहला मामला

Coronavirus In Jharkhand: झारखंड में भी कोरोनावायरस की एंट्री हो गयी है. झॉलीवुड से बॉलीवुड तक फिल्म मेकिंग में अपनी पहचान बना चुके लाल विजय शाह देव कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं.


उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है. लाल विजय शाहदेव ने रविवार को सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर खुद के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी. उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि भारत में अब तक कुल 257 लोगो कोरोनो पॉजिटिव पाये गये हैं. लाल विजय शाह देव भी उसमें शामिल हो गये हैं.

शाहदेव ने कहा कि 22 मई को जब वह मुंबई से रांची आ रहे थे, उसी दौरान फ्लाइट में उनकी तबीयत बिगड़ गयी और वह बेहोश हो गये. जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाये गये. उन्होंने लिखा है कि झारखंड फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड का सदस्य होने के नाते उन्हें कुछ फिल्मों का प्रिव्यू करना था, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण वह यह कार्य नहीं कर पाये.

लाल विजय शाह देव ने कहा है कि इस समय राजधानी रांची के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. अब वह पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. उन्होंने अपील की है कि उनके संपर्क में आये सभी वैसे लोग, जिनको सिरदर्द, बदन दर्द, बुखार, खांसी या सर्दी जैसे लक्षण महसूस हो रहे हों, वे तुरंत अपना कोरोना टेस्ट करवायें.