• 2025-05-24

Cold Store Opened In Patmada : पटमदा में खुल गया कोल्ड स्टोरेज

Cold Store Opened In Patmada : पटमदा और बोड़ाम प्रखंड के किसानों को बड़ी राहत मिली है. वर्षों से बंद पड़ा कोल्ड स्टोरेज अब पुन चालू कर दिया गया है. यह कोल्ड स्टोरेज 5000 मीट्रिक टन की क्षमता वाला है, जिसमें एक लाख आलू बैग के साथ-साथ टमाटर, गाजर, इमली, महुआ, गोभी, संतरा, सेब और अंगूर जैसे उत्पादों को सुरक्षित रखा जा सकता है. 


पटमदा को झारखंड का सब्जी हब कहा जाता है, जहां टमाटर, बैंगन, गोभी, कद्दू, मिर्च सहित कई सब्जियों की भरपूर खेती होती है. यह फसलें सिर्फ राज्य में ही नहीं, बल्कि बंगाल, ओडिशा, बिहार और असम तक जाती हैं. लेकिन अब तक इस क्षेत्र में कोई बड़ा कोल्ड स्टोरेज न होने के कारण किसानों को उपज बेचने में भारी नुकसान उठाना पड़ता था.

इस वर्ष किसानों को सब्जियों में भारी नुकसान हुआ, जिसके बाद सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोल्ड स्टोरेज को शुरू किया. कृषि संयोजक राजेश कुमार के अनुसार, यह कदम किसानों की आय बढ़ाने में अहम भूमिका निभायेगा.