Jharkhand Weather : रांची-झारखंड में आसमान से आग बरस रही है. चिलचिलाती धूप के बीच आईएमडी ने खुशखबरी दी है. राज्य के सात जिलों में तीन घंटे के अंदर तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होनेवाली है. 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलने का अनुमान है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.
चतरा, पाकुड़, दुमका और गोड्डा जिले में तीन घंटे के अंदर झमाझम बारिश होगी. तेज हवाएं भी चलेंगी. 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
गढ़वा, लातेहार, पलामू में कुछ ही घंटे में मौसम का मिजाज बदलेगा. तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होगी. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात हो सकती है. आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड के उत्तर पश्चिमी भागों (पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा, कोडरमा, लोहरदगा) को छोड़कर शेष सभी भागों में मेघ गर्जन के साथ तेज हवाओं के झोंके (40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार) चलेंगे. झमाझम बारिश होगी. वज्रपात की भी आशंका है.
उत्तर पश्चिमी भागों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और बारिश होगी. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. येलो अलर्ट जारी किया गया है.
झारखंड में 30 मई तक आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश के आसार हैं. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. मौसम विभाग ने 30 मई तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की गयी है.