• 2025-05-24

CBSE Regional Office In Ranchi: रांची में यहां खुलेगा सीबीएसइ का क्षेत्रीय कार्यालय

CBSE Regional Office In Ranchi: राजधानी रांची के पुंदाग में सीबीएसइ (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) का क्षेत्रीय कार्यालय खोला जायेगा. सीबीएसइ द्वारा जारी सर्कुलर में उपसचिव रामवीर को रीजनल अफसर, रांची नियुक्त किया गया है. 

पहले वह क्षेत्रीय कार्यालय पुणे में पदस्थापित थे.

पुंदाग में शालीमार बाग के पास पहले से निर्मित एक अपार्टमेंट में क्षेत्रीय कार्यालय खोला जायेगा. फिलहाल इसके सौंदर्याकरण का कार्य किया जा रहा है. सीबीएसइ देशभर में 13 शहरों में क्षेत्रीय कार्यालय खोल रहा है, जिसमें रांची भी शामिल है.

जून के अंतिम सप्ताह से क्षेत्रीय कार्यालय में कार्य शुरू होने की संभावना है. राज्य में सीबीएसइ के 400 से अधिक स्कूल है. रांची में क्षेत्रीय कार्यालय खुलने से विद्यार्थियों को दस्तावेज संबंधी कार्यों के लिए पटना नहीं जाना होगा.

सभी काम पुंदाग स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में ही हो जायेगा. स्कूल की संबद्धता लेने, संबद्धता विस्तार और अपग्रेडेशन जैसे कार्य इसी क्षेत्रीय कार्यालय से होंगे.

रांची वर्तमान में पटना क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन है. इस कारण किसी भी कार्य के लिए विद्यार्थियों को पटना जाना पड़ता है. क्षेत्रीय कार्यालय के लिए 43 पदों का सृजन भी किया जायेगा.

जानकारी के अनुसार, सीबीएसइ द्वारा रांची के अलावा अहमदाबाद, गुरुग्राम, कोलकाता, लखनऊ और रायपुर में भी क्षेत्रीय कार्यालय शुरू किया जायेगा.