Jamshedpur Tribal Villagers Appeal : जमशेदपुर के मानगो ऊलीडीह पारंपरिक ग्रामसभा ने उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में उलीडीह स्थित आदिवासी हो समाज के परंपरागत जाइरा स्थल को कुछ लोगों द्वारा शीतला मंदिर निर्माण के नाम पर हड़पने का प्रयास किये जाने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई गई है.
ग्रामसभा की ओर से सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि उलीडीह ग्राम स्थित अनाबाद बिहार सरकार की गैरमजरुआ जमीन के रूप में दर्ज 2.40 हे.आर.से. भूमि आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के कारण परंपरागत रूप से हो समाज के जायरा पूजा स्थल के रूप में प्रयुक्त होती आ रही है.
ग्रामसभा की ओर से सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि पांचवीं अनुसूची में शामिल पूर्वी सिंहभूम जिले की जमीन, जहां पेसा एवं विल्किंसन रूप आज भी प्रभावी है, वहां की परंपरागत जायरा की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा शीतला मंदिर निर्माण के नाम पर अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश की जा रही है.
ज्ञापन के अनुसार इसके लिए श्री श्री शीतला माता मंदिर नवयुवक समिति के नाम पर उक्त जमीन के अनाबाद बिहार सरकार के स्वरूप में छेड़छाड़ करते हुए अवैध रूप से हस्तांतरित कर दिया गया है. ग्रामसभा ने इसमें गलत दस्तावेजों का प्रयोग कर नियम विरुद्ध फर्जी सेलडीड के सहारे जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है.
ज्ञापन सौंपने आये दल में शामिल उलीडीह ग्राम के दिउरी बिट्टू सावंत ने आरोप लगाया कि भूमि माफियों की ओर से आये दिन आदिवासी जमीनों पर ऐसे कब्जा जमाने के मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने उप्याकुत से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि इस गलत हस्तांतरण का विरोध किया जाएगा एवं जरूरत पड़ी तो मामला कोर्ट में भी ले जाया जायेगा.