Jharkhand Weather Report: झारखंड के कम से कम 18 जिलों में शुक्रवार 23 मई आंधी-तूफान के साथ भयंकर बारिश होगी. 40 से 60 किलोमीटर तक की रफ्तार से आंधी चलेगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग IMD ने 23 मई के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. तेज हवाओं के साथ-साथ वज्रपात और वर्षा भी होगी.
झारखंड के उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं के झोंके के साथ वज्रपात की संभावना है. इन इलाकों में हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर रहने की उम्मीद है.
मौसम विभाग की ओर से जारी येलो अलर्ट में कहा गया है कि राज्य के उत्तर-पश्चिमी एवं निकटवर्ती उत्तरी-मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.
ईस्ट-वेस्ट ट्रफ पंजाब से उत्तरी बांग्लादेश तक फैला है. इसके असर से नम हवाएं आ रही हैं, जो झारखंड के उत्तरी और बिहार के दक्षिणी भाग से गुजर रहा है. इसलिए झारखंड के उत्तरी और मध्य भाग में गरज चमक के साथ बारिश होगी. तेज हवाएं चलेंगी.
बारिश और नम हवाओं की वजह से झारखंड का अधिकतम तापमान घटकर 36.8 डिग्री सेंटीग्रेड रह गया है. उन्होंने बताया कि अभी झारखंड में सबसे अधिक अधिकतम तापमान सरायकेला में रहा. सबसे ज्यादा बारिश 9.5 मिलीमीटर बाबानगरी देवघर में हुई.
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि डालटनगंज का अधिकतम तापमान सामान्य से 8.3 डिग्री कम हो गया है. रांची का सामान्य से 6 डिग्री, जमशेदपुर का सामान्य से 2.6 डिग्री, बोकारो का सामान्य से 4.3 डिग्री और चाईबासा का सामान्य से 4 डिग्री सेंटीग्रेड कम हो गया है. रांची, जमशेदपुर, डालटनगंज और चाईबासा में अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान सामान्य से कम हैं.