• 2025-04-09

Jairam Mahato Z+ Security: जयराम महतो को Z श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग, JLKM के केंद्रीय सचिव ने अमित शाह को लिखा पत्र

Meta Description

Ranchi:  डुमरी विधायक जयराम महतो की जान को खतरा होने की आशंका जताई गयी है. इसके बाद उनकी पार्टी जेएलकेएम के केंद्रीय सचिव राजदेश रतन ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है.

जयराम महतो झारखंड के बेरोजगारों, शोषितों और वंचितों के लिए एक सशक्त आवाज बनकर उभरे हैं. उनकी बढ़ती लोकप्रियता और जनसमर्थन के कारण वे असामाजिक तत्वों के निशाने पर आ गये हैं.

सुरक्षा की मांग के कारण

बार-बार काफिले को रोकना : जययराम महतो के काफिले को बार-बार रोका जाता है.
तोड़फोड़ की घटनाएं : जयराम के काफिले पर तोड़फोड़ की घटनाएं होती हैं.
बोकारो की घटना : बोकारो की घटना का जिक्र करते हुए राजदेश रतन ने सुरक्षा की मांग की है.