Chaibasa: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में जमीन विवाद के कारण पड़ोसी ने 12 साल के बच्चे की गला रेत कर हत्या कर दी। यह घटना मुफस्सिल थाना अंतर्गत जुगीदारु गांव की है।
इस घटना से गांव में तनाव है। हत्या की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
चाकू से गला काटकर की गई हत्या
मृतक की पिता सिकुड़बन सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम मैं किसी काम से चाईबासा गया था। घर में उसकी छोटी बेटी और भाई था। मौका देखकर आरोपी चंद्रमोहन बन सिंह ने घर आकर उसकी छोटी बहन को आम लाने को कहा और बाद में चाकू से 12 वर्षीय पुत्र अर्जुन बन सिंह का गला काट दिया। इधर घटना के बाद से आरोपी फरार है। मृतक के पिता के बयान पर मामला दर्ज करके पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
परिवार और पड़ोसी में था जमीन का पुराना विवाद
मृतक की पहचान जुगीदारु गांव निवासी सिकुड़ बन सिंह के 12 वर्षीय पुत्र अर्जुन बन सिंह के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि सिकुड़ बन सिंह का अपने पड़ोसी ने पड़ोसी चंद्र मोहन बन सिंह के परिवार से जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इस जमीन को लेकर दोनों पक्ष में कई बार विवाद हुआ हैं।