• 2025-05-23

Champai Soren:चंपाई सोरेन ने लोबिन हेम्ब्रम से की मुलाकात, इस खास मुद्दे पर हुई बात

Champai Soren: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक चंपाई सोरेन ने आज गुरुवार को पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच आदिवासियों के कल्याण से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. संथाल परगना में आदिवासी अस्तित्व और अस्मिता की रक्षा के लिए चल रहे आंदोलन समेत झारखंड से जुड़े विभिन्न विषयों पर भी चर्चा हुई.


चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लोबिन हेम्ब्रम से मुलाकात की तस्वीर साझा कर इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “आज वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम जी से मुलाकात हुई. इस दौरान, उनसे संथाल परगना में आदिवासी अस्तित्व एवं अस्मिता की रक्षा हेतु चल रहे आंदोलन समेत झारखंड से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई.”

मालूम हो चंपाई सोरेन और लोबिन हेम्ब्रम दोनों ही पूर्व में जेएमएम (झारखंड मुक्ति मोर्चा) के साथ लंबे समय तक जुड़े रहें, लेकिन आपसी मतभेद के कारण दोनों ने झामुमो का दामन छोड़ दिया और बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) का हाथ थामा. लोबिन हेम्ब्रम ने झामुमो के टिकट पर साहिबगंज जिले के बोरियो निर्वाचन क्षेत्र से झारखंड विधानसभा के 3 बार सदस्य रहे. हालांकि उन्हें 2024 में भारतीय आम चुनाव में स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने के कारण पार्टी से निलंबित कर दिया गया था, बाद में वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये।

लंबे समय से झामुमो के साथ जुड़े चंपाई सोरेन ने राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद 2 फरवरी 2024 को मुख्यमंत्री का पदभार संभाला था. हालांकि हेमंत सोरेन की रिहाई के बाद 3 जुलाई 2024 को उन्होंने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. 2 फरवरी 2024- 3 जुलाई 2024 तक चंपाई सोरेन ने झारखंड के 7वें मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया. इसके बाद भाजपा के साथ जुड़ने के बाद उन्होंने सरायकेला विधानसभा सीट से चुनाव जीता.