• 2025-05-23

520 ‍Bedded Adivasi Hostel In Ranchi: 520 बेड वाले आदिवासी छात्रावास का भूमि पूजन करने के बाद बोले हेमंत सोरेन छात्र-छात्राओं को देंगे सभी संसाधन

520 ‍Bedded Adivasi Hostel In Ranchi: झारखंड के छात्र-छात्राओं का बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए सरकार उन्हें हर संसाधन उपलब्ध करवायेगी, ताकि विद्यार्थी हर क्षेत्र में अच्छा मुकाम हासिल कर सकें. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार 22 मई को रांची के करमटोली स्थित आदिवासी कॉलेज छात्रावास परिसर में 520 बेड वाले अनुसूचित जनजाति बहुमंजिली छात्रावास निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल और कॉलेज की शिक्षा में नया आयाम जोड़ने की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है.


मुख्यमंत्री ने कहा कि कल्याण विभाग के सभी छात्रावासों का जीर्णोद्धार करने का सरकार ने निर्णय लिया है. इसी कड़ी में आज आदिवासी छात्रावास निर्माण की हमारी परिकल्पना भूमि पूजन के साथ साकार हो रही है. सीएम ने कहा, उस दिन हमें और भी खुशी होगी, जब सभी आवश्यक सुविधाओं से संपन्न यह छात्रावास पूरी तरह बनकर तैयार होगा. राज्य के अलग-अलग हिस्सों से अपने भविष्य को संवारने का सपना लेकर आने वाले गरीब आदिवासी बच्चे यहां शिफ्ट करेंगे.


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विद्यार्थियों से कहा कि वे सिर्फ अपनी पढ़ाई पर फोकस करें. उनकी जो भी समस्याएं और चिंताएं होंगी, उसे सरकार दूर करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रावास में विद्यार्थियों को अब अपने घर से चावल, दाल और अन्य खाद्य सामग्री लाने की जरूरत नहीं होगी. उन्हें सरकार की ओर से तीनों वक्त का पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जायेगा. यहां रसोईया और चौकीदार भी होंगे. वहीं, विद्यार्थियों के पठन-पाठन से संबंधित जरूरी संसाधन की भी व्यवस्था होगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिस्पर्धा का जमाना है. प्रतयोगी परीक्षाओं की तैयारी से लेकर मेडिकल, इंजीनियरिंग और लॉ जैसे कोर्सेज की पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों को सरकार हर स्तर से सहयोग कर रही है. यहां के गरीब बच्चों को इंजीनियरिंग और मेडिकल जैसे कोर्सेज करने में आर्थिक तंगी न हो, इसके लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना से बिना किसी गारंटी के 15 लाख रुपए तक का किफायती ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. यहां के बच्चे सिविल सर्विसेज जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित करें, इसके लिए उन्हें कोचिंग के साथ अन्य संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे हैं.


सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार राज्य की शैक्षणिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए स्कूल- कॉलेजों में आधारभूत संरचनाओं को मजबूत किया जा रहा है. यहां जो कमियां थी, उसे दूर कर रहे हैं. आज हमारे सरकारी स्कूल और कॉलेज कई मायनों में निजी शैक्षणिक संस्थानों से बेहतर साबित हो रहे हैं. इस बार बोर्ड परीक्षा में सीएम स्कूल ऑफ एक्सलेंस के कई विद्यार्थियों द्वारा 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल करना इसी का परिचायक है. आने वाले दिनों में ऐसे ही कई और विद्यालय खुलेंगे, जहां के गरीब विद्यार्थी अपनी प्रतिभा से राज्य का नाम रोशन करेंगे.


मुख्यमंत्री ने बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के नाम से सभी जिलों में भव्य पुस्तकालय खोलने की घोषणा भी की. उन्होंने कहा कि इन पुस्तकालयों में हर तरह की पुस्तकें और पत्रिकाएं उपलब्ध होंगी. राज्य में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए सरकार आने वाले दिनों में कई और कदम उठायेगी. इस अवसर पर मंत्री चमरा लिंडा, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, मुख्य सचिव अलका तिवारी, सचिव कृपानंद झा, सचिव अरवा राजकमल और आदिवासी कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा मौजूद थे.